बिहार में जब खेतों में DM करने लगे धान की रोपाई, पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में जब खेतों में DM करने लगे धान की रोपाई, पढ़ें पूरी खबर...

PURNIYA : अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय है और अन्नदाता धान रोपनी के काम में जुट गए हैं. इसी क्रम में पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार खुद किसान बनकर खेत में उतर गए और धान की रोपाई की. 

श्री विधि का गुर सिखाने और तकनीक को बढ़ावा देने के लिए  डीएम ने खुद धान की रोपाई शुरू कर दी. राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र, बैलोरी में खेत में खुद पूर्णिया जिलाधिकारी उतरें और धान की रोपाई की औक कई जरुरी दिशा निर्देश दिए. श्री विधि धान रोपाई की विधि है, जिससे धान रोपने से किसानों को बहुत फायदा होता है.

बताया जाता है कि डीएम राहुल कुमार पूर्णिया द्वारा खरीफ 2020 में धान बीज उत्पादन कार्यक्रम का उद्घाटन करने गए थे, जिसके बाद उन्होंने श्रीविधि तकनीक की जानकारी ली और इसे प्रमोट करने के लिए धान की रोपाई की. इस मौके पर  जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया, उपनिदेशक प्रक्षेत्र पूर्णिया, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्णिया, सहायक निदेशक (कृषि अभिo) पूर्णिया एवं प्रक्षेत्र से संबंधित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.