NALANDA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में अपराधी लगातार तांडव मचा रहे हैं। बेखौफ अपराधियों ने ज्वेलरी बनाने वाले एक कारीगर की दुकान को अपना निशाना बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, लहेरी थाना क्षेत्र के लहेरी मोहल्ला स्थित ज्वेलरी कारीगरी की दुकान में पांच हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर जमकर लूटपाट की। बदमाशों ने पहले कारीगर और मालिक को बंधक बना लिया और बाद में जो कुछ हाथ लगा लेकर फरार हो गए।
दुकान के संचालक मोहमद शमसुद्दीन ने बताया कि भागने के दौरान बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग भी की। कारीगर की माने तो घटना के वक्त दुकान में कोई भी ज्वेलरी मौजूद नहीं थी। जिसके कारण बड़ी लूट होते-होते बच गई हालांकि बदमाश दुकान में रखा कुछ कैश लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी थाना की पुलिस मौक पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।