Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!
06-Feb-2022 08:50 PM
BETIAH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये अक्सर दावा करते हैं कि डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत में क्रांति हो गयी है. लेकिन बिहार की ये कहानी शायद उन्हें भी हैरान कर देगी. बिहार का एक भिखारी डिजिटल पेमेंट के जरिये भीख मांग रहा है. गले में QR कोड लटका कर वह लोगों से भीख मांगता है. छुट्टा नहीं है तो कोई बात नहीं है, UPI के जरिये भीख दे दीजिये.
बेतिया रेलवे स्टेशन का भिखारी
बिहार का ये भिखारी बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगता है. राजू नाम का यह शख्स बचपन से ही रेलवे स्टेशन पर रहता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि जब से उसे देखा है तब से वह लोगों से भीख मांग कर अपना भरण-पोषण करता आ रहा है. लेकिन देश में डिजिटल पेमेंट का प्रचलन बढ़ने के बाद राजू को भीख मांगने में परेशानी हो रही थी. अक्सर लोग कहते थे कि छुट्टा नहीं है. इस लिए उसने बैंक में खाता खुलवाया, फिर UPI के जरिये पेमेंट लेने के लिए QR कोड लिया. अब वह लोगों को कहता है कि छुट्टा पैसे देने के बजाय QR कोड स्कैन करके पैसे डाल दीजिये.
लालू यादव का मुरीद है राजू
बेतिया का राजू भिखारी खुद को लालू प्रसाद का बेटा कहता है. पहले उस पूरे जिले में जहां कहीं भी लालू यादव की सभा या कार्यक्रम होता था, राजू उनमें जरूर पहुंचता था. राजू बताता है कि लालू यादव भी उसे बहुत मानते थे. लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो वह उनकी एक सभा में गया था. लालू यादव ने पूछा कि कोई दिक्कत है तो राजू ने उनसे बताया कि खाने के लिए पैसे नहीं होते. ये वाकया 2005 का है. तब लालू यादव ने बेतिया से गुजरने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के पैंट्री कार संचालक को आदेश दिया कि वह राजू को फ्री में खाना दे. 2015 तक राजू को पैंट्री कार से खान मिलता रहा. लेकिन उसके बाद बंद कर दिया गया. तब से वह अपने पैसे से खाना खाता है. हालांकि राजू खुद को मोदी भक्त भी बताता है.
दरअसल राजू बेतिया के बसवरिया का रहने वाला है. मंदबुद्धि होने के कारण वह कोई काम नहीं कर पाया. पिछले 30 सालों से वह भीख मांग कर ही अपना गुजारा करता है. अब यूपीआई के जरिये भीख मांगने के अंदाज से पूरे जिले में उसकी चर्चा हो रही है. राजू ने बताया कि कई बार लोग ये कहकर मदद नहीं करते थे कि उनके पास छुट्टे पैसे नहीं हैं. जिन लोगों से मदद मांगता था वह कहते थे कि डिजिटल पेमेंट के जमाने में कैश पैसा लेकर चलने की जरूरत ही नहीं पड़ती. जब भीख मिलना लगभग बंद हो गया तो राजू ने बैंक खाता खोला, साथ ही यूपीआई का भी रजिस्ट्रेशन कराया. अब वह फोन-पे के जरिये भीख मांगता है.
राजू बताता है कि बैंक में खाता खोलने में भी काफी दिक्कत हुई थी. बैंक में खाता खोलने गया तो आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा गया. आधार कार्ड तो था लेकिन पैन कार्ड बनवाना पड़ा. पैन कार्ड बन कर आ गया तो बेतिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाया.