बिहार में दर्दनाक हादसा: अयोध्या से लौटने के दौरान कार में लगी भीषण आग, पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी

बिहार में दर्दनाक हादसा: अयोध्या से लौटने के दौरान कार में लगी भीषण आग, पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी

CHHAPRA: छपरा में एक दर्दनाक हादसे में पति के सामने की उसकी पत्नी की मौत हो गई। अयोध्या से रामलला के दर्शन कर वापस लौट रहे पति-पत्नी की कार में अचानक आग लग गई। जिसमें पति तो किसी तरह से बच गया लेकिन पत्नी की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 104 स्थित बगही गांव के पास की है।


मृतका की पहचान अवतार नगर के पकवलिया गांव निवासी दीपक राय की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक राय और उनकी पत्नी सोनी देवी अयोध्या गए थे। अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बगही गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गई।


कार में आग लगने के बाद दीपक तो किसी तरह से कार से बाहर निकल गया लेकिन पिछली सीट पर सो रही सोनी देवी अंदर ही फंस गई। आग लगने के बाद कार का दरवाजा लॉक हो गया था। लाख कोशिश के बाद भी दीपक अपनी पत्नी सोनी को कार से बाहर नहीं निकाल पाया और उसके सामने ही सोनी की जलकर मौत हो गई।


उधर, ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।