BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: RANJAN Updated Fri, 11 Feb 2022 08:43:23 AM IST
- फ़ोटो
KAIMUR : कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव आरओबी के पास से NH 19 पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक के चालक और खलासी की केबिन में ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कुदरा थाना एनएचएआई और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई थी। मृतक चालक और खलासी का शव बुरी तरह जल जाने और गाड़ी के सारे कागजात जल जाने के कारण अभी तक नहीं हो पाई है पहचान।
दरअसल कुदरा थाना के घटाव आरओबी के पास nh19 पर आगे जा रही बालू लदे ट्रक का आगे का चक्का टूट कर निकल गया और पीछे से आ रही कोयला लदे ट्रक ने बालू लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में हीं फस गए और और उस टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरा केविन जलने लगा. चालक और खलासी भी ट्रक के अंदर की जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद कुदरा थाना, एनएचएआई और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आधा घंटा के कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाता तब तक दोनों की मौत हो गई. उसके बाद दोनों के शव को पुलिस और एनएचआई ने निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बालू और कोयला दोनों की गाड़ियां कैमूर के रास्ते यूपी जा रही थी लेकिन अब तक चालक और खलासी की पहचान नहीं हो पाई है. क्योंकि सारा कागजात जल चुका था और चालक खलासी भी जल चुके थे.
एनएचएआई ने बताया दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने की सूचना पर एनएचएआई की टीम पहुंची हुई है, राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. लेकिन इसके अंदर रहे चालक और खलासी की जलकर मौत हो गई है. सड़क पर फंसे दोनों ट्रकों को साइड कराया जा रहा है.
वही कुदरा थाना अध्यक्ष शशिभूषण कुमार बताते हैं दो ट्रक में भिड़ंत होने के बाद एक ट्रक में आग पकड़ लिया, आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड जो कुदरा थाना में मौजूद था उसको घटनास्थल पर ले कर आए हैं आग बुझा कर देखा गया तो चालक खलासी मर गए थे आगे की कार्रवाई की जा रही है. अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.