बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद, जज को बनाया ठगी का शिकार; झासा देकर ठग लिए इतने रुपए

बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद, जज को बनाया ठगी का शिकार; झासा देकर ठग लिए इतने रुपए

GOPALGANJ: बिहार में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। बेखौफ साइबर अपराधी तरह-तरह के झांसे देकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और लोगों के बैंक खातों के एक झटके में खाली कर दे रहे हैं। ताजा मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक जज को ठगी का शिकार बनाया है।


दरअसल, साइबर अपराधियों का जाल दिनोंदिन बिहार में बढ़ता जा रहा है। पहले झारखंड के सीमावर्ती जिलों में साइबर ठग सक्रिय थे लेकिन अब बिहार के हर जिले से साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। शातिर साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार सरकार ने हर जिले में साइबर थाना स्थापित किया बावजूद इसके ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे मामलें चिंता का विषय बन गए हैं।


गोपालगंज में साइबर अपराधियों ने सब को ठगी का शिकार बनाया है। साइबर ठगों ने खुद को पटना का अधिकारी बताकर बिजली मीटर बंद कराने का झांसा देकर सब जज से 23 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित जज पहले पटना में पदस्थापित थे और फिलहाल गोपालगंज कोर्ट में सब जज के पद पर तैनात हैं। उन्होंने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।