MADHEPURA: बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। धनतेरस के दिन हुई लूट की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बीडी रणपाल की है।
दरअसल, उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के बीडी रणपाल में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 4 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित सीएसपी संचालक बबलू यादव ने बताया बताया कि वह बिहारीगंज स्थित एसबीआई से चार लाख रुपए निकाल कर जैसे ही अपने घर पहुंचा, अचानक बदमाश आ धमके और पैसे लूटकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित सीएसपी संचालक द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंचे उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मामले की छानबीन की और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।