ब्रेकिंग न्यूज़

नीलगाय और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, हादसे में नीलगाय की भी गई जान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दुकान पर सामान खरीद रही दो बच्चियों को अपनी चपेट में लिया मधुबनी में दो बाइक की टक्कर में बच्ची समेत 2 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, नववर्ष की दी बधाई एवं शुभकामनाएं 3 जनवरी को आइसा सहित अन्य छात्र संगठन करेंगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव, BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना में निकाला मशाल जुलूस राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल : दो बाइक सवार अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मची भगदड़

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल : दो बाइक सवार अपराधियों ने रेस्टोरेंट पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मची भगदड़

20-Aug-2023 08:27 AM

Reported By:

MUZAFFARPUR : बिहार में अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हो। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री यह बोलते हैं कि राज्य में अपराध का आंकड़ा दूसरे राज्यों की तुलना में बेहद कम है तो उसे तरफ हर 1 घंटे कहीं ना कहीं से कोई न कोई अपराधिक खबरें निकल कर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला मुजफ्फरपुर से निकलकर सामने आया है जहां पर बेखौफ अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इसके बाद इलाके में भगदड़ का माहौल बन गया है।


मिली जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के छपरा - मुजफ्फरपुर मैन रोड स्थित फरदो पुल के पास उस समय भगदड़ और हड़कंप का माहौल बन गया जब दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचकर तीन पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है। 


वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जांच पड़ताल शुरू की है और कहा है कि घटना के पीछे आपसी कुछ रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है।  करीब 10 राउंड से अधिक गोली चली है।  सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है।  दो बाइक सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।


इधर, पुरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने जल्द ही खुलासा की बात कही है। लेकिन जिस तरह से अपराधियों का मनोबल इन दिनों बिहार में सातवें आसमान पर उससे यह कहा जा सकता है कि प्रशासन चाहे दावा जितना भी कर ले लेकिन अपराधियों के अंदर पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है। 

Editor : Tejpratap