SHEKHPURA : बिहार में बेखौफ बदमाश वारदातों को अंजाम देने में थोड़ा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला शेखपुरा से सामने आया है, जहां अपराधियों ने शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले सीपीआई नेता के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी।
दरअसल, अरियरी थानाक्षेत्र के बेलछी गांव निवासी सीपीआई के जिला सचिव प्रभात पांडेय शनिवार की सुबह टहलने के लिए अपने घर से निकले थे। मॉर्निंग वॉक के बाद वह अपने दोस्त अजय पांडेय के घर के पास बैठे थे। तभी हथियारों से लैस होकर बदमाश मौके पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना के बाद मौके पर अफता-तफरी मच गई। सीपीआई नेता ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद सीपीआई नेता के परिजनों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।