PATNA : बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जल्द शुरू हो सकता है. कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है और केंद्र सरकार की हरी झंडी मिलते ही बिहार में कोरोना वैक्सीन देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस खबर की पुष्टि खुद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कर दी है. पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्राइवेट स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को आदेश दिया है कि वह अपने यहां काम करने वाले स्टाफ की पूरी लिस्ट मुहैया कराए.
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार की तरफ से सभी प्राइवेट स्कूल और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और निदेशक को एक पत्र जारी किया गया है. इसमें स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि आगामी 4 जनवरी से स्कूलों का संचालन बिहार में शुरू किया जाना है. पहले फेज में क्लास 9 से 12 तक के बच्चों को अल्टरनेट स्कूल आना है और 18 जनवरी से स्थिति सामान्य रहने पर नौवीं क्लास के नीचे के बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा. ऐसी स्थिति में स्कूलों के सभी स्टाफ, शिक्षक, लिपिक, परिचारी, गार्ड, ड्राइवर और सफाई कर्मी को वैक्सीन देना है. स्कूल स्टाफ को वैक्सीन देने के पीछे मकसद यह है कि बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी स्कूलों को यह निर्देश दिया है कि वह अपने यहां काम करने वाले स्टाफ की पूरी लिस्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं. जिला स्तर पर टीकाकरण कराने की जिम्मेदारी उप विकास आयुक्त पटना को डीएम के तरफ से नोडल ऑफिसर बनाया गया है. इस सरकारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे स्टाफ जिनकी उम्र 18 से 54 साल के बीच हो और ब्लड डायबिटीज जैसे रोग से पीड़ित ना हो और ना ही पहले कोविड-19 से पॉजिटिव हुए हो, ऐसी महिलाएं या माताएं जो प्रेग्नेंट ना हो उनका नाम बदनाम अंकित कर लिस्ट मुहैया कराए.