1st Bihar Published by: Updated Thu, 21 May 2020 09:46:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण टॉप गियर के साथ आगे बढ़ रहा है. कोरोना के 87 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इन 87 मामलों के आने के बाद बिहार में संक्रमण का आंकड़ा 1987 पहुंच गया है.
बिहार सरकार की ओर से गुरूवार को जारी तीसरे अपडेट के मुताबिक 87 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इस नए अपडेट के मुताबिक गया से 7, वैशाली से 4, जहानाबाद से 50, पूर्णिया से एक, बक्सर जिले से 11, समस्तीपुर से 9 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही इस नए अपडेट के मुताबिक शेखपुरा से भी 5 नए मामले सामने आये हैं.
उधर, पूरे भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की एक खबर ये भी है कि यहां बहुत तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. भारत सरकार कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए पहले से ही सक्रिय नजरिया अपनाते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर विभिन्न उपाय कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के अब तक कुल 45299 रोगी ठीक हो चुके हैं. भारत में अब तक कुल 112359 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 3,002 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना के रोगियों के ठीक होने की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक 40.32 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि अभी भी भारत में अभी कुल 63,624 सक्रिय मामले हैं. कोविड-19 के सभी सक्रिय मामलों में से सिर्फ लगभग 2.94% रोगी ही आईसीयू में भर्ती हैं.



