PATNA : बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को रिकार्ड 111 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. राज्य में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि पॉजिटिव रेट नीचे गिरने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आज सूबे में कोरोना के कुल 6286 नए संक्रमित मामलों की पहचान की गई है.
मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 111 लोगों की मौत हुई. बिहार में कोरोना ने अबतक 4039 लोगों की जान ली है. बिहार में बहुत कम समय में ही मृत्यु दर में 21 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है. जबकि एक लाख 35 हजार से ज्यादा लोगों की जांच में मात्र 6 हजार 286 लोग पॉजिटिव मिले. बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार कम होते जा रही है. लॉकडाउन के बाद से मरीज काफी कम हुए हैं.
बिहारवासियों के लिए राहत की बात यह है कि बिहार में पहले के मुकाबले एक दिन में सामने आने वाले कुल नए मामलों के आंकड़े में काफी कमी देखी जा सकती है. बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.65 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गई है जबकि 5 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 4 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी. उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 64 हजार 698 हो गई है. बिहार के तकरीबन 24 जिलों में कोरोना से संक्रमित 100 ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पटना में सर्वाधिक 924 मरीज मिले हैं.
मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 1 लाख 35 हजार 130 लोगों की जांच के साथ टेस्टिंग का आंकड़ा अब बिहार में कुल 2 करोड़ 83 लाख 29 हजार 961 हो गया है. सूबे में आज कुल 11 हजार 174 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 95 हजार 377 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 89.65 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 64 हजार 698 एक्टिव केस हैं.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में कोरोना के मद्देनजर बिहार के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में व्यवस्था, सुविधा और दवाओं की अद्दतन स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, अन्य पदाधिकारियों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के निदेशकों और अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों के लिए एक ऑडियो संदेश जारी किया. उन्होंने कहा कि "मैंने पहले भी राज्य में कोरोना की स्थिति के बारे में बताया था और कोरोना संक्रमण में वृद्धि की जानकारी दी थी. इसे देखते हुये कोरोना जांच को और बढ़ाते हुए अब एक लाख 25 हजार से अधिक जांच प्रतिदिन किया जा रहा है. अब कोरोना मरीज की संख्या में प्रतिदिन कमी भी आ रही है. मुझे विश्वास है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, सकारात्मक सोच के साथ बिहारवासी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अवश्य सफल होंगे."