JAHANABAD : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई है. शुक्रवार को कोरोना से यह पहली मौत है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. जहानाबाद के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत आज इलाज के दौरान हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान गया के अस्पताल में दम तोड़ दिया. जहानाबाद के सिविल सर्जन ने कोरोना से जिले में दूसरी मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा 36 पहुंच गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक ओकरी ओपी के बनछिली गांव का है. कुछ दिन पहले ही वह दिल्ली से अपने गांव वापस लौटा था. जहां उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद गया के अनुग्रह नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां, शुक्रवार को इलाज के दौरान शख्स ने दम तोड़ दिया.
बिहार में अब तक 36 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 36 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया, दरभंगा और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर, जहानाबाद और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के टूटे सारे रिकार्ड
गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य के कई जिलों से कुल 250 संक्रमित मरीज मिले. इससे पहले अब तक एक दिन में 243 मरीज मिलने का हाईएस्ट था. अनलॉक होने से पहले ही लॉकडाउन में 30 मई को सबसे ज्यादा 242 पॉजिटिव मामले सामने आये थे. यह रिकार्ड भी गुरूवार को टूट गया.