बिहार में कोरोना के 28 नए केस, आंकड़ा 1900 पहुंचा

बिहार में कोरोना के 28 नए केस, आंकड़ा 1900 पहुंचा

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण टॉप गियर के साथ आगे बढ़ रहा है. कोरोना के 28 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. इन 28 मामलों के आने के बाद बिहार में संक्रमण का आंकड़ा 1900 पहुंच गया है.


28 नए मामले आठ जिलों से सामने आए हैं. जिनमें पटना जिला के पालीगंज से भी एक केस की पुष्टि हुई है. पालीगंज में 39 साल के एक पुरुष को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पूर्णिया में एक केस और बांका में 1 नए मरीज की पुष्टि हुई है.


सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़े में मधुबनी जिले से 2 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि सुपौल में दो नए कोरोना के मरीज मिले हैं. बेगूसराय जिले में कोरोना के 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. पश्चिम चंपारण में 2 मरीज जबकि पूर्वी चंपारण में 11 ने मरीजों की पहचान हुई है.


कोरोना के 28 नए मरीजों में केवल एक महिला शामिल है. बेगूसराय के तेघड़ा से 50 साल की एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. बाकी सभी 27 पुरुष नए मरीजों में सबसे कम उम्र के इंफेक्टेड की उम्र 16 साल है. पूर्वी चंपारण के रामपुर में 16 साल के एक किशोर को कोरोनावायरस पाया है, जबकि सबसे उम्रदराज मरीज की पहचान बेगूसराय सदर इलाके के 65 साल के एक पुरुष के तौर पर हुई है.


बेगूसराय जिले में चार मामले तेघड़ा से हैं, जबकि तीन सदर इलाके से और एक भगवानपुर से हैं. इसके अलावे पूर्वी चंपारण के बेला बैजू और रामपुर के अलावे चैता, खेरवा और बटरौलिया इलाकों से नए मरीज पाए गए हैं.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की जाने वाली नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार में अब तक कुल 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. मरने वालों में पटना, वैशाली और खगड़िया जिले में 2-2 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.