बिहार में कोरोना के 22 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1607 पहुंचा

बिहार में कोरोना के 22 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1607 पहुंचा

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां 22 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिससे बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1607 हो गई है.


बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 22 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 112 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 37 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 571 हो गई है. जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि अभी भी इस राज्य में फिलहाल 1027 केस एक्टिव हैं.


राज्य में सबसे ज्यादा मामले प्रवासी मजदूरों से जुड़े हुए पॉजिटिव आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 4 मई से लेकर अब तक कुल 788 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे ज्यादा दिल्ली से आने वाले 249 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गुजरात से आने वाले 158 और महाराष्ट्र से आने वाले 187 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से 6 नए मामले की पुष्टि की गई है. जिला प्रशासन की ओर से फर्स्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक कुल 118 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 112 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है. जबकि 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. प्रशासनिक अधिकारी ने फर्स्ट बिहार की टीम को बताया कि इन सभी लोगों को पहले से क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. बेहतर जांच के लिए अब इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जायेगा.