बिहार : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज से चलेगा विशेष चेकिंग अभियान, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

बिहार : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आज से चलेगा विशेष चेकिंग अभियान, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

PATNA : बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए आज से विशेष चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है.


इस दौरान सड़क से लेकर अस्पताल, दुकान और जेल तक की छानबीन होगी. इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों का सही से पालन हो रहा है या नहीं. जिस तरह से प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसके लिए यह जरूरी भी है.


आज रविवार से चलने वाले इस अभियान को लेकर सभी जिलों की सड़कों, दुकानों, वाहनों, अस्पतालों, पुलिस लाइन और जेलों में कोविड अनुकूल व्यवहार की जांच होगी। खासकर मास्क पहनने को लेकर विशेष जांच करने को कहा गया है. इसके अलावा कोविड अनुकूल व्‍यवहार को लेकर भी जांच की जाएगी. अभियान के दौरान कोविड नियमों का सख्‍ती से अनुपालन कराने के साथ लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.





गृह विभाग ने विशेष अभियान को लेकर सभी जिलों के डीएम, एसपी को स्वयं अथवा अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों का दल गठित कर कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. गाइडलाइन के निर्देश के अनुपालन को लेकर सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, रेंज आईजी व डीआईजी आदि को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी गई है.