बिहार में कोरोना के मिले 218 नए मरीज, पटना के बाद भागलपुर में सबसे अधिक केसेज, दिल्ली में कोरोना से 5 लोगों की हुई मौत

बिहार में कोरोना के मिले 218 नए मरीज, पटना के बाद भागलपुर में सबसे अधिक केसेज, दिल्ली में कोरोना से 5 लोगों की हुई मौत

PATNA: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बात यदि बिहार की करे तो पिछले चौबीस घंटे के भीतर कोरोना के कुल 218 नए मामले सामने आएं है।पटना में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पटना में 60 नये केसेज कोरोना के मिले हैं। दिल्ली में रविवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गयी है। शनिवार को दो लोगों की मौत हुई थी। एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को दिल्ली में कोरोना के 648 नए मामले सामने आए हैं। 


बिहार में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1094 हो गयी है। पटना के बाद भागलपुर में कुल 31 कोरोना पॉजिटिव केसेज मिले हैं। 24 घंटे में कुल 1 लाख 21 हजार 616 सैम्पल की जांच हुई। जिसमें 218 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1094 हो गयी है।