बिहार में कोरोना के 8690 नए मामले, पटना में मिले लगभग 2300 मरीज, एक दिन में 27 लोगों की मौत

बिहार में कोरोना के 8690 नए मामले, पटना में मिले लगभग 2300 मरीज, एक दिन में 27 लोगों की मौत

PATNA : बिहार में कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से तमाम उपाए किये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में उछाल देखा जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 8690 नए मरीज सामने आये हैं.


बिहार में तेजी से बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया है. राज्य में सभी सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, पार्क और उद्यान भी 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 8 हजार 690 मरीजों की पहचान की गई है. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल एक लाख 604 लोगों की कोरोना जांच की गई.


कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिंता व्यक्त की है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 2290 संक्रमित लोग मिले हैं. बताया जा रहा है कि गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में औरंगाबाद में 353, बेगूसराय में 237, भागलपुर में 376 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.


इसके अलावा भोजपुर में 130, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, गया में 753, गोपालगंज में 32, जमुई में 85, जहानाबाद में 197, लखीसराय में 75, मधेपुरा में 83, मधुबनी में 117, मुंगेर में 230, मुजफ्फरपुर 235, नालंदा में 167, नवादा में 122, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, सहरसा में 219, समस्तीपुर में 128, सारण में 383, शेखपुरा में 81, सीवान में 248, वैशाली में 171 और पश्चिम चंपारण में 237 नए मामले सामने आये हैं.


बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. सीएम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी. सभी तरह की दवा का इंतजाम किया जाएगा. होम आइसोलेशन में रहने वालों की मॉनिटरिंग की जाएगी. डेडिकेटिड कोविड हेल्थ संटेर बनेगा. स्वास्थ्यकर्मियों को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा. अनुमंडल स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. 



नीतीश ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 15 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस अवधि के दौरान किसी भी तरह की परीक्षा नहीं ली जाएगी. रात में 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा. रेस्टारेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगा. सभी दुकान, मंडी सारे बाजार अब 7 बजे के बजाय 6 बजे बंद हो जाएगी. सरकारी और निजी कार्यालय 5 बजे तक बंद हो जाएंगे. सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी तरह के सरकारी और निजी आयोजन पर रोक रहेगी.



दफन और दाह संस्कार के लिए सिर्फ 25 लोगों की अनुमति होगी. श्राद्ध और शादी कार्यक्रम में सिर्फ 100 लोग तक अनुमति होगी. मोहल्लावार दुकानें खोलने की अनुमति होगी. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तय किया जाएगा. भीड़-भाड़ वाले मंडियों को बड़े इलाकों में स्थान्तरित किया जा सकेगा.