बिहार में कोरोना के 3,048 नए मामले, विधानसभा सचिवालय एक हफ्ते के लिए बंद, पढ़े पूरी खबर

बिहार में कोरोना के 3,048 नए मामले, विधानसभा सचिवालय एक हफ्ते के लिए बंद, पढ़े पूरी खबर

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,048 नए मामले आए हैं. जिसमें राजधानी पटना सबसे अधिक प्रभावित होने की वजह से राज्य विधानसभा सचिवालय को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.   


वहीं पटना में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को सदन सचिवालय को आठ जनवरी से 17 जनवरी तक पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया. सिन्हा ने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए विधानसभा सचिवालय को बंद करने का निर्णय लिया गया है. साथ में उन्होंने ने बताया कि विधानसभा सचिवालय बंद रहने के दौरान सभी अधिकारी अपने मोबाइल फोन ऑन रखेंगे.