ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़ Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, इस महीने तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को मिली पैरोल, पोती की शादी में होंगे शामिल Bihar News: सुबह-सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर साहब, घंटों चला ड्रामा, फिर हुई पुलिस की एंट्री BIHAR POLICE : पटना जिले में इस जगह STF और अपराधियों के बीच मुठभेड़, जमकर चली गोलियां;इलाके में हडकंप

बिहार में एक और नया पॉजिटिव केस, कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 66 पहुंचा

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Apr 2020 10:21:42 PM IST

बिहार में एक और नया पॉजिटिव केस, कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 66 पहुंचा

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर पटना से आ रही है. खबर के मुताबिक बिहार में एक और कोरोना का नया पॉजिटिव केस पाया गया है. इस नए केस के सामने आने के बाद बिहार में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 66 पहुंच गया है. कोरोना वायरस का नया केस नालंदा जिले से सामने आया है. नालंदा के 40 साल के जिस शख्स को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, वह दुबई से 21 मार्च को भारत आया था.


बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के नवगछिया के रहने वाले 65 साल के मरीज ने कोरोना को हरा दिया है. यह मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया था कि 4 अप्रैल को इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. आज लगभग 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद इन्होंने कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को मात दे दिया है.


बिहार में आज एक मामले का इजाफा हुआ है. जिसके कारण अब सूबे में मरीजों की संख्या 66 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस  वक्त एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी कि सीवान के एक और मरीज ठीक हो गए हैं. इसके साथ ही बिहार में ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 29 हो गई है. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 796 कोरोना के नए मामले आए हैं. देश में अब मरीजों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हुई है. जिसके कारण इंडिया में अब मौत का आंकड़ा 308 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 857 लोग रिकवर हो चुके हैं. 141 लोग सिर्फ एक दिन में रिकवर हुए हैं.


एक तरफ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से इंडिया परेशान हैं. देश भर में आकंड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राहत भरी एक बड़ी खबर इस वक्त पटना से सामने आई है. सूबे में कोरोना से प्रभावित 5 जिले फिलहाल कोरोना फ्री हो गए हैं. बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मामले सामने आये थे. इसमें से 5 जिलों में अब कोरोना का खात्मा हो गया है. यानी कि अब महज 6 जिलों में ही कोरोना के एक्टिव केस हैं.


बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें से 6 जिले ही फिलहाल प्रभावित हैं. क्योंकि मुंगेर, पटना, सारण, भागलपुर और लखीसराय के मरीजों के शत प्रतिशत रिजल्ट सामने आ गए हैं. पटना के सभी 5 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इसके साथ ही नालंदा के दो मरीज और लखीसराय, सारण और भागलपुर के एक-एक मरीज ने कोरोना को मात देकर नए जीवन को हासिल किया है. यह बिहार स्वास्थ्य विभाग के मेहनत का नतीजा है कि जिस तरीके से हालात बिहार में बेकाबू हो रहे थे. ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया. डॉक्टर्स के सराहनीय काम का ही नतीजा है कि मुंगेर में एक मौत होने के बाद वहां के 6 मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. इसके साथ ही सीवान के 6, गया के 3, गोपालगंज के 2, नवादा और बेगूसराय के एक-एक मरीज ठीक हुए हैं.