PATNA : बिहार में कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण थम नहीं रहा है. राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद काफी तेजी से बढ़ रही है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक पटना में एक मरीज की मौत हो गई है. पटना पीएमसीएच में इस मरीज को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था.
पीएमसीएच प्रबंधन की ओर से इस मौत की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में मौत का आंकड़ा 12 हो गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान सारण जिले के मढ़ौरा रहने वाले 48 वर्षीय शख्स के रूप में की गई है. बताया जा रहा है यह व्यक्ति पहले से बीमार था. इसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था.
पीएमसीएच के सीएस ने बताया कि इस व्यक्ति की मौत पहले ही हो गई थी. उसके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव मिली है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 82 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2345 हो गया है. जिसमें से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हुई है. इसके आलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, सासाराम, बेगूसराय और सारण (छपरा) के रहने वाले एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना से 3, दरभंगा से 9, मधेपुरा से 19, रोहतास से 31, बक्सर एक, अरवल से 2, औरंगाबाद से एक, भागलपुर से एक, बांका से 6, मधुबनी से 4 और सुपौल जिले से 5 मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2345 हो गया है.