बिहार में चोरों को उत्पात: बंद घर में चोरी की वारदात से सनसनी, ताला तोड़कर 10 लाख ले भागे शातिर चोर

बिहार में चोरों को उत्पात: बंद घर में चोरी की वारदात से सनसनी, ताला तोड़कर 10 लाख ले भागे शातिर चोर

GAYA: गया में चोरों ने बंद घर में घुसकर 10 लाख से ज्यादा की चोरी कर ली। शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के कंडी नवादा मोहल्ले में रहने वाले अनिल डांगी के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। घर के लोग किसी काम से पटना गए हुए थे और घर में ताला लगा था। इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने नगदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर ली।


परिवार के लोग जब पटना से वापस अपने घर लोग लौटे तब घटना की जानकारी हुई। घर के पीछे के गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए थे और 31 हजार कैश समेत सोने चांदी के जेवरात, बर्तन एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गए। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलने के बाद चदौती थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।


पीड़ित ने बताया कि जब वह अपने घर पहुंचा तो पीछे का गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर के कमरे में दरवाजा खुला हुआ था। सारा सामान कमरे में बिखरा था। अलमारी का लॉकर, अटैची एवं बैगमें रखे हुए 31000 रुपए, सोने चांदी जेवरात और महंगे सामान गायब हैं। प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली तो पुलिस इस मामले कि जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है, जांच चल रही है। 

रिपोर्ट- नितम राज