बिहार में चोरी के आरोपी को दी खौफनाक सजा: युवक के प्राइवेट पार्ट में भर दिया लाल मिर्च, RJD ने बताया नीतीश और BJP का महागुंडाराज

बिहार में चोरी के आरोपी को दी खौफनाक सजा: युवक के प्राइवेट पार्ट में भर दिया लाल मिर्च, RJD ने बताया नीतीश और BJP का महागुंडाराज

PATNA: अररिया में चोरी के आरोप में युवक को दबंगों ने खौफनाक सजा दे दी। सजा भी ऐसी कि किसी की भी रूह कांप जाए। दबंगों ने पहले युवक को पीटा और उसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च भर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरजेडी ने भी इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर इसे नीतीश कुमार और बीजेपी का गुंडाराज करार दिया है।


दरअसल, आरोपियों को शक था कि युवक ने उनके इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने युवक से सच उगलवाने के लिए पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में हैवानियत को अंजाम दे डाला। वायरल वीडियो में कुछ लोगों ने युवक का बांध दिया है। एक ने उसे पकड़ रखा है और दूसरे ने उसकी पैंट खोल दी। इसके बाद युवक को आगे की तरफ झुकाया और उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया।


वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे युवक चिल्ला रहा है और आरोपियों को उसके ऊपर दया भी नही आ रही है। आरोपी उसके प्राइवेट पार्ट में पेन से लाल मिर्च पाउडर भरते दिख रहे हैं। बाद में युवक को पैंट पहनाकर उसे स्टूल पर बैठा दिया। वायरल वीडियो में करीब एक दर्जन लोग नजर आ रहे हैं। कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं और कुछ दरिंदगी को अंजाम देते दिखते हैं।


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर आरजेडी ने सरकार को घेरने की कोशिश की है। आरजेडी ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, “यह है नीतीश भाजपा का महागुंडाराज-महाजंगलराज! यह तालिबान से भी बदतर है। CM को होश-ओ-हवास नहीं है। प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों मर्डर हो रहे है”।