1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Nov 2023 12:49:22 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां शराब तस्करों और उसके समर्थकों ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस की टीम शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के कोइनी बलुआ टोला की है।
दरअसल, पुलिस मांझागढ़ थाने को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी करने के लिए बलुआ टोला पहुंची थी। पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार किया था, तभी गिरफ्तार तस्करों को छुड़ाने के लिए करीब 50 की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।
शराब तस्करों के समर्थकों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया और पत्थरबाजी भी की। इस दौरान दारोगा मुकेश कुमार समेत कई जवान घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।