MUNGER: मुंगेर में मामूली विवाद को लेकर एक सनकी चाचा ने अपने भतीजे को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दी। घायल 20 वर्षीय युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर की है।
जानकारी के मुताबिक, बड़ी दरियापुर निवासी संजय साह के 20 वर्षीय बेटा गणेश कुमार ने बताया कि वह अपने पिता के साथ जमालपुर स्टेशन और ट्रेन में पानी तथा खाने का सामान बेचता है। शुक्रवार की सुबह स्टेशन जाने के पहले गणेश ने अपनी दादी से ट्रेन की जानकारी लेने के लिए फोन मांगा। जिसे लेकर उसके चाचा सोनू साह गाली गलौज करने लगा।
घायल गणेश की मां मंजू देवी ने बताया कि जब उसने और उसके बेटे गणेश ने सोनू साह को गाली देने से माना किया। इसी बीच सोनू साह ने गणेश के सीने में चाकू मार दिया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए जमालपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।