KAIMUR: बिहार के कैमूर में एक सनकी बेटे ने गोली मारकर अपनी ही मां की जान ले ली। महिला के अपने बेटे के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसके कारण वह बेटे से अलग दूसरी जगह रहती थी। इसी बीच मां-बेटे के बीच विवाद बढ़ गया और बेटे ने मां के सिर में गोली दाग दी। घटना दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपुरा गांव की है।
मृतका की पहचान उधपुरा गांव निवासी विजय शंकर शर्मा की 55 वर्षीय पत्नी सविता देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सविता देवी के तीन बेटे और एक बेटी है। सभी की शादी हो चुकी है। सविता देवी अपने बेटे-बहू से अलग रहती थी। जिसको लेकर सविता देवी के छोटे बेटा भीम शर्मा नाराज था और उसने अपनी मां को गोली मार दी। मृतका के बड़े बेटे ने छोटे भाई भीम शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा को बरामद कर लिया है। आरोपी ने मां की हत्या करने के बाद उसने अपना मोबाइल नदी में फेंक दिया है, जिसे पुलिस बरामद करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने आरोपी बेटे को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।