PATNA : बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग ने बंपर वैकेंसी निकाली है. ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर बहाली की तैयारी चल रही है. कैबिनेट से मंजूरी लेने के बाद बहाली की अधियाचना संबंधित आयोग को भेजी जाएगी.
बता दें कि ग्रामीण कार्य विभाग में कुल 9570 पदों पर बहाली होनी है. नियमित बहाली पर सरकार को सालाना 300 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा. विभागीय अफसरों के अनुसार विभाग के अधीन 1070 सेक्शन हैं. हर सेक्शन में एक जूनियर इंजीनियर, एक सर्वेयर जो आईटीआई उतीर्ण होंगे, एक वर्क सरकार, लोअर डिविजन क्लर्क और एक कार्यालय अनुसेवक की बहाली होगी.
इसके अनुसार बिहार में 5350 कर्मियों की जरूरत होगी. इन पदों पर मात्र 1070 पद ही सृजित हैं. इसे देखते हुए विभाग ने 4280 पद सृजित करने का फैसला लिया है.