PATNA : बिहार में एक तरफ कोरोना संक्रमण से त्राहिमाम मचा है तो दूसरी ओर ब्लैक फंगस का कहर भी जारी है. रविवार को राजधानी पटना में ब्लैक फंगस के 5 नए मरीजों की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि पटना के विभिन्न अस्पतालों में इन मरीजों का इलाज चल रहा है. एहतियातन आईजीआईएमएस में भी ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
जानकारी मिली है कि राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस से पीड़ित तीन मरीजों को भर्ती किया गया है. जबकि आज मिले दो अन्य मरीज पटना एम्स और पारस अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना में अब ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढकर 31 हो गई है. विशेषज्ञों के मुताबिक बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या अभी और बढ़ने की संभावना है.
पटना एम्स के बाद अब आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड सोमवार या मंगलवार तक तैयार कर लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए अलग से 30 से 35 बेड का अलग वार्ड बनाया जा रहा है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि रविवार को ब्लैक फंगस के तीन संदिग्ध केस आए हैं. उनकी जांच होगी इसके बाद ही उन्हें ब्लैक फंगस का केस कंफर्म होगा. पहले से संस्थान में छह मरीज भर्ती है और उनका इलाज चल रहा हैं.