बिहार: बाइक सवार बदमाशों ने गली में खेल रहे बच्चे को मारी गोली, मौके पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Nov 2023 10:15:32 PM IST

बिहार: बाइक सवार बदमाशों ने गली में खेल रहे बच्चे को मारी गोली, मौके पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

MUNGER: खबर मुंगेर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने गली में खेल रहे एक 16 साल के लड़के को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने का बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल छात्र को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 


दरअसल, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर फांडी निवासी पिंटू यादव का 16 वर्षीय बेटा अमित कुमार अपने घर के पास गली में खेल रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे बाइस सवार दो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली अमित के पैर में जा लगी। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।


गोली की आवाज सुनकर परिजन जब घर से बाहर आए तो अमित को जमीन पर लहूलुहान पाया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लड़के को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है।