PATNA : चक्रवाती तूफान यास का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ रहा यास तूफान पश्चिम बंगाल और ओडिसा के पास पहुंच जाएगा. इसका प्रभाव 25 मई को बिहार में भी दिखेगा. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिसा और उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में आंधी के साथ तेज बारिश होगी.
इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 5 से 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने इसके लिए बिहार के सभी हिस्सों में अलर्ट जारी किया है. फिलहाल बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवाती हवा सक्रिय है. पंजाब से होते हुए बिहार के पूर्वी हिस्से, झारखंड, असम और मध्य प्रदेश तक ट्रफ़ रेखा जा रही है.
इसके प्रभाव से चंपारण, पूर्णिया, सीवान, कटिहार, भागलपुर सहित 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार है. हालांकि 48 घंटों से बिहार के सभी हिस्सों में तापमान में 2 से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम 26.4 डिग्री रहा.