बिहार में बंगाल पुलिस की छापेमारी, 10 लाख के गहनों की चोरी मामले में एक्शन

बिहार में बंगाल पुलिस की छापेमारी, 10 लाख के गहनों की चोरी मामले में एक्शन

BANKA: पंश्चिम बंगाल के कोलकाता से करीब 10 लाख के गहनों की चोरी कर फरार हुए युवक की तलाश में कोलकाता से बांका पहुंची बंगाल पुलिस की टीम ने छापेमारी की है। पुलिस के आने की भनक मिलते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। अमरपुर थाना क्षेत्र के ढोडियाटिकर गांव में पुलिस ने यह कार्रवाई की है।


दरअसल, पश्चिम बंगाल के अलीपुर थाना क्षेत्र में करीब दो महीने पहले लाखों के आभूषण और कैस की चोरी हो गई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया तो इस मामले में बिहार का कनेक्शन सामने आया। बांका के अमरपुर स्थित ढोडियाटीकर गांव निवासी सुनील कुमार को पश्चिम बंगाल पुलिस तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सुनील कुमार कोलकाता से भागकर बांका चला आया है।


जिसके बाद पश्चिम बंगाल के अलीपुर थाना की पुलिस बांका पहुंची और अमरपुर थाने से संपर्क साधा। जिसके बाद बंगाल पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी युवक घर से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।