पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 15 Jul 2023 01:43:01 PM IST
- फ़ोटो
GAYA/ BANKA : बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। उनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन ये अपराधी अपने काले मंसूबों को अंजाम नहीं देते है। इसी कड़ी में अब बेख़ौफ़ अपराधियों ने जो अलग - अलग जगहों को मौत के घाट उतार डाला है। यह घटना गया और बांका का बताया जा रहा है।
दरअसल, पहली घटना गया से जुडी हुई है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। यहां गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह 55 वर्षीय प्रॉपटी डीलर का शव मिला। बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी गोविंद प्रसाद वर्मा की गोली मारकर हत्या की गई है। और फिर शव को बाजितपुर बधार में लाकर फेंक दिया गया। शव के पास से शराब और बीयर की बोतलें बरामद हुईं है। मृतक की बाइक रोड किनारे मिली है। मृतक की खिरियावां गांव का रहने वाला था।
वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जोरदार हंगामा किया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस मामले के हत्यारे पकड़े नहीं जाएंगे। तब तक शव उठने नहीं देंगे। फिलहाल पुलिस की टीम डॉग स्क्वाइड के साथ पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम भी आ रही है। मामले की गंभीरता से जांच कर हत्यारे को जल्द पकड़ा जाएगा।
इधर, बांका जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के दूधरो गांव में एक किसान की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान केडिया गांव निवासी तेज नारायण राय(55) के रूप में की गई है। हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेज नारायण राय किसी काम से बाहर गए हुए थे। गांव से करीब 2 किलोमीटर पहले ही घात लगाए बदमाशों ने उनकी गला रेत कर हत्या कर दी। बाद में स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों ने उनके शव को देखा तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।