बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी : घर में घुसकर विधवा महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा कोहराम

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी : घर में घुसकर विधवा महिला की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा कोहराम

ROHTASH : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बदमाशों ने घर में घुसकर विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर डाली है। 


दरअसल, जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव की है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक विधवा महिला को गोली मार दी। घायल महिला को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। 


मिली जानकारी के मुताबिक, सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में एक 40 वर्षीय विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। मृतिका संतोष साह की पत्नी थी। इस मृतिका का नाम मुन्नी कुंवर था। यह महिला अपने घर के पास ही थी, इसी दौरान किसी ने उसके पीठ में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जसिके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में लाया गया ,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


इधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद सूर्यपुरा थाना की पुलिस महिला से जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। इसके बाद रोहतास में विधवा महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।