1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Aug 2023 10:02:59 PM IST
- फ़ोटो
बिहार में लूट और हत्या की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही। राज्य में बेखौफ अपराधी हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुंगेर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक पुरानी रंजिश को लेकर बेख़ौफ़ अपराधियों ने बाप- बेटे को गोली मार दी है। जिसमें घटनास्थल पर ही बाप की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाशुदेवपुर ओ पी क्षेत्र के केमखा के पास आपसी बर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक पिता - पुत्र को गोलीमार दी है। वहीं, इस गोलीबारी में घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई है। जबकि बेटा फिलहाल गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद आस - पास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान केमखा निवासी रामचंद्र यादव के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल इस घटनाक्रम के बाद बुरी तरह से जख्मी बताया जा रहा है। जिसे इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। इस हत्या के कारणों का फिलहाल आधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं दी गई है। लेकिन, लोगों के बीच चर्चा है कि आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।