SAHARSA: बिहार में अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक डाटा ऑपरेटर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के सिरादेय चौक के पास की है।
बताया जा रहा है कि दिघीया के वार्ड संख्या चार निवासी राजेश कुमार उर्फ कलधर का बेटा सीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि डाटा ऑपरेटर सीत कुमार अपने घर लौट रहा था इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। आनन फानन में जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गई है।
घायल युवक ने बताया कि सिरादेय चौक से वह अपने घर दिघीया जा रहा था, तभी शिव मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और रूकने का इशारा किया, इसके बाद अचानक गोली चला दी। सदर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि युवक को एक गोली लगी है। गोली किसने और क्यूं चलाई इसका पता लगाया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।