बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव: लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Sat, 12 Aug 2023 01:03:22 PM IST

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव: लूटपाट के दौरान युवक को मारी गोली, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

MADHEPURA: खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक शख्स को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के अरार संथाली टोला के पास की है।


युवक की पहचान पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना अंतर्गत रामपुर तिलक, वार्ड नंबर 4 निवासी नागो ऋषिदेव के 18 वर्षीय बेटे मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मिथिलेश बाइक पर सवार होकर पछलग से अपने घर रामपुर जा रहा था। इसी दौरान अरार घाट पुल के संथाली टोला के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने मिथिलेश कुमार को घेर लिया और उसकी बाइक छीनने की कोशिश करने लगे।


मिथिलेश ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।