बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भूना

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भूना

SAMASTIPUR: बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भून डाला। पंचायत समिति सदस्य के पति बाइक से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के महिसर बहियार गांव के पास की है।


मृतक की पहचान शिवाजीनगर प्रखंड के काकर गांव निवासी एवं पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के 45 वर्षीय पति संतोष पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पंचायत समिति सदस्य गीता देवी के पति संतोष पासवान रोसड़ा से बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।


घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में मृतक के परिजन और उनके समर्थक मौके पर पहुंचे और शव को घटनास्थल से उठाकर अपने गांव कांकर ले गए। घटना को लेकर पुलिस के खिलाफ इलाके में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। हत्या की सही वजह का अबतक खुलासा नही हो पाया है हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष पासवान का एक व्यक्ति से पुरानी अदावत चल रही थी।


आशंका जताई जा रही है उसी शख्स के द्वारा शूटर बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आक्रोशित लोगों द्वारा आरोपी शख्स के घर को भी घेर लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है साथ ही इलाके में वयाप्त तनाव पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।