भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
PATNA : बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन अपराधी बेखौफ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज से आया है। जहां एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
दरअसल, पालीगंज के सिगोड़ी और खीरीमोड़ थाना के बॉर्डर पर एक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में मृतक की पहचान खिरीमोड़ थानाक्षेत्र के बहेरिया नीरखपुर निवासी गणेश यादव के रूप में हुई है। जो बालू का कारोबार करता था। घटना की सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्ज में लेकर जांच में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गणेश यादव अपने घर बहेरिया नीरखपुर से मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था। इसी बीच सिगोड़ी थानाक्षेत्र के पतौना गांव के आगे सुबाउ टोला नहर के बधार में पूर्व से घात लगाये अपराधियो ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये। सूचना मिलते ही डीएसपी के निर्देश पर दोनों थाने की पुलिस मौके से शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
उधर, इस घटना को लेकर डीएसपी प्रीतम कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि गणेश यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रथम दृष्टा पूर्व के रंजिश में हत्या की घटना को अंजाम दिए जाने का यह मामला प्रतीत होता है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में विस्तार से कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।