PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. आरा और बक्सर समेत शाहाबाद के अन्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 से 3 घंटों में इन जिलों में मेघ-गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. विभाग ने लोगों से इस दौरान ऐहतियात बरतने की अपील की है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक आरा, बक्सर, रोहतास और औरंगाबाद जिले में मेघ-गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है. विभाग ने लोगों से इस दौरान ऐहतियात बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के साथ-साथ बिहार आपदा विभाग ने भी लोगों को बेवजह घर ने नहीं निकलने की अपील की है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से कहा है कि वज्रपात की संभावना को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है.