मातम में बदली शादी की खुशियां: बारात में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवती की मौत

मातम में बदली शादी की खुशियां: बारात में जमकर हुई हर्ष फायरिंग, गोली लगने से युवती की मौत

NALANDA: पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बिहार में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन लोग हर्ष फायरिंग के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से सामने आया है, जहां बारात में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवती की मौत हो गई।


मृतका की पहचान विजय सिंह की 20 वर्षीय बेटी करीना कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरमेरा थाना क्षेत्र के धनावा डीह गांव रंजीत सिंह की बेटी की शादी थी। बारात दरवाजे पर लग गई थी और समधी मिलन का कार्यक्रम चल रहा था। करीना भी छत पर खड़ी होकर बारात देख रही थी, तभी हर्ष फायरिंग हुई और गोली छत पर खड़ी करीना को जा लगी।


युवती को गोली लगने के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर भागे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।