बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टला: चलती गाड़ी का पहिया टूटा

बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा टला: चलती गाड़ी का पहिया टूटा

VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर बड़ा हादसा होने से उस वक्त बच गया जब पवन एक्सप्रेस का एक चक्का टूट गया। ग़ोरौल स्टेशन पर ट्रेन के एस 11 बोगी का एक चक्का क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे ट्रेन के ड्राइवर ने किसी तरह दस किलोमीटर दूर खींचकर भगवानपुर स्टेशन तक पहुंचाया। जहाँ पिछले एक घण्टे से ट्रेन रुकी हुई है और ट्रेन के चक्के की मरम्मत का काम किया जा रहा है। 


बताया जाता है कि पवन एक्सप्रेस जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाती है। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद ही ट्रेन से आवाज आने लगी। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक ट्रेन भगवानपुर स्टेशन तक पहुंच चुकी थी। 


यात्रियों को लगा कि ड्राइवर को जानकारी होगी लेकिन जब ट्रेन फिर से खुलने लगी तब यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद से ट्रेन घंटो भगवानपुर स्टेन पर खड़ी है। इधर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के चक्के के टूटे होने की सूचना मिलने के बाद एक टीम को मौके पर भेजा गया है।