1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 25 Jul 2023 01:25:41 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: बिहार में शराब के साथ साथ बालू माफिया के हौलसे भी सातवें आसमान पर हैं। शराब माफिया को लोगों को अपना निशाना बना ही रहे हैं अब बालू माफिया भी लोगों की जान लेने की कोशिश में लगे है। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां अवैध बालू की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया के लोगों ने हमला बोल दिया।
दरअसल, नवादा की थाली थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बालू माफिया अवैध बालू लेकर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। इस सूचना के बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए कोरीओना गांव पहुंची थी। पुलिस ने जब बालू लेकर जा रहे माफिया से रूकने का इशारा किया। जिसके बाद बालू तस्करों ने सामने खड़े दारोगा ललन कुमार को ट्रैक्टर से रौंद डाला और वहां से फरार हो गए।
आनन फानन में घायल दारोगा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें गया रेफर कर दिया गया है। एसआई ललन कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लाइनर को गिरफ्तार किया है। बता दे कि नवादा में अवैध बालू खनन और उसका कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है, पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद माफिया के हौसले बुलंद है।