ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

बिहार : बहन के बॉयफ्रेंड को निपटाने के लिए भाई ने दिया 4 लाख की सुपारी, मोबाइल से खुला राज

बिहार : बहन के बॉयफ्रेंड को निपटाने के लिए भाई ने दिया 4 लाख की सुपारी, मोबाइल से खुला राज

10-Jan-2022 03:33 PM

BIKRAMGANJ : खबर बिक्रमगंज से आ रही है जहां पुलिस ने रविवार को राहुल कुमार उर्फ बंटी हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला ल्पोवे अफेयर का है. अपराधी हिमांशु नाम के युवक को मारने आए थे लेकिन बीच में आए राहुल की हत्या हो गई. और हिमांशु गंभीर रूप से जख्मी हुआ था लेकिन बच गया. इसी मामले में पुलिस रविवार को नामजद आरोपित नीतीश को कैमूर जिला के मोहनिया और रॉकी को दुर्गावती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को पर्दाफाश करने में पुलिस मोबाइल सर्विलांस का सहारा लिया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हत्या का पूरा मामला एक लड़की और हिमांशु के प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. हिमांशु राहुल के साथ रहता था और उससे उसकी दोस्ती थी. राहुल की दोस्ती नीतीश और रॉकी से थी. इसलिए प्रिंस ने हिमांशु की हत्या के लिए नीतीश और रॉकी को चार लाख की सुपारी दी और दो कट्टा मंगाया. 


जानकारी के अनुसार प्रिंस की बहन से हिमांशु का अफेयर चल रहा था. इससे प्रिंस काफी गुस्सा था.  वारदात का अंजाम देने के लिए नीतीश और रॉकी राहुल के घर गुरुवार की रात आए थे.  वहीं रात में करीब एक बजे नीतीश और राकी ने पहले हिमांशु पर गोली चलाई लेकिन उसे बचाने के लिए राहुल सामने आ गया. राहुल के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं हिमांशु को गोली मारने के साथ उसपर चाकू से भी हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.


वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक अस्कामिनी मंदिर परिसर में छोड़ भाग गए. जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर अपने कब्जे में कर लिया. फिर पुलिस ने पहले प्रिंस को पकड़ा और उसके पास से दो देसी कट्टा भी बरामद किया. फिर पुलिस ने उसी की निशानदेही पर नीतीश को कैमूर जिला के मोहनिया और रॉकी को दुर्गावती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इसके पूर्व शनिवार की रात प्रिंस की गिरफ्तारी डालमियानगर थाना क्षेत्र के प्रयाग बिगहा गांव से की गई थी. उसके पास से दो कट्टा और बाइक भी जब्त हुई थी.


इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि रॉकी और नीतीश को नामजद किए जाने के बाद पुलिस दोनों का मोबाइल नंबर पता कर उसे सर्विलांस पर रखी. उनके कॉल डिटेल्स निकाल प्रिंस और राकी तथा नीतीश के बीच हुई बातचीत के बारे में पता लगाया. जिसमें प्रिंस ने हिमांशु की हत्या के दोनों को चार लाख रुपये देने की बात कही है. दोनों का मोबाइल लाकेशन मोहनिया और दुर्गावती में होने के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पहले प्रिंस का मोबाइल लोकेशन डालमियानगर के प्रयागबिगहा में होने की जानकारी मिलते ही छापेमारी कर एक दिन पूर्व उसे गिरफ्तार किया गया था.