1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 22 May 2021 10:07:23 PM IST
- फ़ोटो
BAGHA : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बगहा के पुलिस अधीक्षक ने एक थानेदार और एक दारोगा को सस्पेंड कर दिया. काम में लापरवाही बरतने के कारण पुलिस कप्तान ने इन दोनों पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पश्चिम चंपारण जिले के नदी थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार को सस्पेंड किय गया है. बताया जा रहा है की कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने दोनों पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया.
बगहा के पुलिस कप्तान किरण कुमार गोरख जाधव ने यहां बताया कि नदी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक जन वितरण दुकानदार वीरेंद्र गुप्ता के हुए अपहरण के मामले में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार और अनुसंधानक अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार ने कांड के उद्भेदन में काफी लापरवाही बरती थी.
पुलिस अधीक्षक आगे बताया कि वरीय पदाधिकारियों के दिए गए दिशा निर्देशों की अवहेलना भी उक्त दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने की थी.