बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद: JDU नेता को बेरहमी से पीटा, भूमि विवाद में वारदात को दिया अंजाम

बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद: JDU नेता को बेरहमी से पीटा, भूमि विवाद में वारदात को दिया अंजाम

BHAGALPUR: बिहार में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। बेखौफ अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देने में संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर से सामने आया है, जहां जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने एक जेडीयू नेता की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परवती चौक के पास की है।


बताया जा रहा है कि भागलपुर जेडीयू के महानगर अध्यक्ष के करीबी सूरज कुमार यादव ने एक प्लॉट पर काम करवा रहे थे, तभी धनंजय यादव, कन्हैया यादव, पलटू यादव 10-20 लोगों के साथ वहां पहुंचे और मजदूरों के साथ मारपीट करने लगे और काम को बंद करवा दिया।


घटना की जानकारी मिलने के बाद जदयू के महानगर अध्यक्ष राजा यादव पहुंचे। इसके बाद 10-20 लोगों ने बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी, जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। 


मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घायल जेडीयू नेता का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।