1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Jul 2023 06:37:33 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: बिहार में बेखौफ बदमाश हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला सीवान से सामने आया है, जहां अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बंधन बैंक के कर्मी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। घटना पचरूखी थाना क्षेत्र के चांदपुर-इंदापुर के पास की है।
मृतक बंधन बैंक कर्मी की पहचान छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा निवासी फागू बैठा के 24 वर्षीय बेटे अजय कुमार बैठा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजय कुमार पचरूखी में किराए पर कमरा लेकर रहता था और बंधन बैंक में कलेक्शन का काम करता था। हर दिन की तरह बुधवार को भी वह पैसा कलेक्ट करने के लिए निकला था। इसी दौरान चांदपुर-इंदापुर पास बदमाशों ने उसे घेर लिया।
लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने संजय के सीने में गोली दाग दी और रुपये से भरा बैग, मोबाइल उसका अन्य सामान लेकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है।