बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! गैस गोदाम कर्मियों को बंधक बनाकर लूट लिए लाखों रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात

बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव! गैस गोदाम कर्मियों को बंधक बनाकर लूट लिए लाखों रुपए, CCTV में कैद हुई वारदात

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है। बदमाशों ने हथियार के बल पर गैस गोदाम के कर्मियों को बंधक बनाकर करीब दो लाख रुपए के लूटकर फरार हो गए। घटना सदर थाना इलाके के खबरा पंचायत के मैदापुर की है।


जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम करीब 12 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने रमेश HP गैस एजेंसी में जमकर तांडव मचाया। अपराधी गैस लेने के बहाने एजेंसी में घुसे और गैस का रेट पूछने के बाद एजेंसी कर्मी से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने सभी कर्मियों को एक कमरे में बद कर दिया और करीब दो लाख रुपये कैश लूट कर भाग निकले। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। 


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गैस एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की करतूत कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। घटनास्थल पर पहुंचे टाउन एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।