PATNA : राजधानी पटना समेत सुबह में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. बिहार में रात के वक्त पारा गिरने से कपकपी बढ़ी है तो वहीं दिन के वक्त तीखी धूप में लोगों को कभी -कभी गर्मी का एहसास भी हो रहा है. मौसम का यह उतार-चढ़ाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है और उत्तर पश्चिम की तरफ से आने वाली ठंडी हवाएं लगातार रात के वक्त पारा नीचे गिरा रही है.
वहीं शनिवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा. अच्छी धूप निकलने से राज्य का पारा भी अब बढ़ने लगा है. शनिवार को प्रदेश के अधिकांश शहरों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जबकि न्यूनतम 10 डिग्री के आसपास. बीते दिन पटना का अधिकतम तापमान 24.2 तो गया का 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगे प्रदेश के मौसम में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मौसम विज्ञानी का कहना है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश का तापमान और बढ़ेगा. इसके साथ रात को ठंड का अहसास कम होता जाएगा तो दिन में लोगों को गर्मी भी महसूस होगी.