MADHEPURA: खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने एसडीएफसी बैंक के कर्मी से हथियार के बल पर करीब 14 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। घटना अरार ओपी क्षेत्र स्थित अरार घाट पुल के पास एनएच 106 की है।
बताया जा रहा है कि बिहारीगंज स्थित HDFC सेवा केंद्र में कार्यरत कैशियर आलोक कुमार शुक्रवार की दोपहर किराए की ऑल्टो कार से मधेपुरा बैंक से 13.90 लाख रुपए लेकर बिहारीगंज शाखा जा रहे रहे थे। इसी दौरान एनएच 106 पर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कार को रोक लिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बदमाशों ने बैंककर्मी के साथ मारपीट भी की और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। वहीं घायल बैंककर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दिनदहाड़े हुई लूट की इस बड़ी वारदात को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।