ब्रेकिंग न्यूज़

Lords Test: "5वें दिन के पहले घंटे में लेंगे भारत के 6 विकेट", इंग्लैंड के कोच ने भारत को चेताया Bihar News: राज्य में कांवरिया समेत 9 की वज्रपात से मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप सासाराम सदर अस्पताल में नवजात की मौत पर बवाल, सांसद और डॉक्टर के बीच हुई तीखी बहस अजय सिंह के नेतृत्व में बखोरापुर में शहीद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन, इटाहाना ने जीता खिताब

बिहार में बढ़ने लगा क्राइम रेट, पटना में एक हफ्ते में 6 की हत्या

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Aug 2022 11:30:35 AM IST

बिहार में बढ़ने लगा क्राइम रेट, पटना में एक हफ्ते में 6 की हत्या

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि राज्य में जब से नई सरकार आई है, अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां क्राइम रेट सबसे ज्यादा है। एक हफ्ते में जो आंकड़े सामने आए हैं, वह बेहद चिंताजनक है। 



22 अगस्त, 2022 को अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग की थी। इस दिन बिहटा में गुमशुदा युवक शुभम किशोर की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। 21 अगस्त, 2022 को पटना के गौरीचक में अपराधियों ने युवक सन्नी की हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर राजधानी में जमकर बवाल भी देखने को मिला था। इसी दिन मुख्यमंत्री के काफिले पर भी हमला हुआ था। हैरानी की बात है कि पुलिस को इस मामले में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। 



16 अगस्त, 2022 की बात करें तो इस दिन दानापुर में क्लिनिक से लौट रहे डॉक्टर मोहम्मद अनवर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन घटनाओं को एक साल हो गए हैं, लेकिन पुलिस घोड़ा बेचकर सो रही है। 



वहीं, राजधानी पटना के दीघा थाना इलाके से पिछले 24 घंटे में दो मामले सामने आये हैं। सोमवार रात को ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाका दहल उठ। इस वारदात की चपेट में दो लोग घायल हो गए। वहीं, आज यानी मंगलवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे सुनकर आपके रूह कांप जाएंगे। सुबह-सवेरे अपराधी ने बुजुर्ग पर तलवार से हमला कर दिया, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। हालांकि बाद में अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गई। 



घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ दीघा थाना इलाके के कुर्जी पुल पर मंगलवार सुबह 65 साल के बुजुर्ग सुखदेव चौधरी पर तलवार से हमला किया गया। आनन-फानन में बुजुर्ग को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी की पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पाकर दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। 



इससे पहले पटना से सटे मोकामा में बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी थी। इसमें एक मुखिया का देवर बताया जा रहा है। इस घटना में सिरसी गांव के रहने वाले विनोद प्रसाद सिंह के बेटे कमलेश कुमार की स्पॉट डेथ हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। वहीं गोलीबारी से लोग सहमे हुए हैं।



वहीं, सोमवार रात बदमाशों ने दीघा थाना इलाके के पीलापुल पर हत्याकांड के गवाह कारोबारी परमेश्वर राय पर गोलीबारी शुरू कर दी। जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई। लेकिन, दुत्भाग्यवश इस घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।



इसी हफ्ते पटना के फुलवारी शरीफ में प्रेमी ने प्रेमी को गोली मार दी थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घटना के बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।